21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम के नवमी पर कई मुहल्लों से निकला जुलूस

युवकों ने लाठी खेल का प्रदर्शन कर हैरतअंगेज करतब दिखाये.

चतरा. मुहर्रम की नवमी पर शनिवार को जुलूस निकाला गया. इस दौरान युवकों ने लाठी खेल का प्रदर्शन कर हैरतअंगेज करतब दिखाये. गाजे-बाजे के साथ शहर में जुलूस निकला, जिसमें 10 से अधिक अखाड़ों के लोग शामिल हुए. शहर के अव्वल मुहल्ला, चुड़ीहार मुहल्ला, राइन मुहल्ला (कुंजरा मुहल्ला), धंगरटोली, लाइन मुहल्ला, महुआ चौक, अंसार नगर, वादी-ए-इरफा, नूर नगर, बिंड मुहल्ला समेत अन्य मुहल्लों से जुलूस निकाला गया. इस दौरान या अली.. या हुसैन..नाना भी बेमिसाल नवासा भी बेमिसाल..जैसे नारे लगते रहे. निर्धारित रूट से सभी मुहल्लों से जुलूस निकला. देर रात तक जुलूस निकलने का सिलसिला जारी थी. जुलूस में शामिल युवकों ने जगह-जगह पर खेल के प्रदर्शन किये. करतब देखने के लिए सड़क के किनारे भीड़ उमड़ी हुई थी. जुलूस में ताशा व ढोल की धुनों पर लोग थिरक रहे थे. जुलूस में शामिल लोगों ने बताया कि मुहर्रम सिर्फ गम का नहीं, बल्कि कुर्बानी, सब्र और इंसानियत की शिक्षा का पर्व है. सुरक्षा को लेकर पुलिस चुस्त दुरूस्त दिखी. चौक-चौराहो पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. थाना प्रभारी विपिन कुमार क्षेत्र में घुम-घुमकर लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील की. वहीं दूसरी ओर कई मुस्लिम धर्मावलंबियों ने रोजा रख कर इबादत की. शाम में इफ्तार किया. बता दें कि दसमी का जुलूस व अखाड़ा रविवार को निकाला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel