चतरा. शहर की वादी-ए-इरफा स्थित एएम सिद्दीक पब्लिक स्कूल में गुरुवार को जल संचयन व संरक्षण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को जल संचयन व संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही पानी के महत्व को बताया गया. स्कूल के निदेशक प्रो उमर फारूक ने बताया कि आज पानी की किल्लत से जूझ रहे है, इसका कारण हम सब खुद हैं. लोग पानी की बर्बादी कर रहे हैं, जिसके कारण शहरों में जलस्तर तेजी से नीचे गिरता जा रहा है. वर्षा जल संचयन के बारे में विस्तार से बताया. प्राचार्य मो मोज़ामिल ने कहा कि जल की कमी को दूर करने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण की आवश्यकता है. वर्षा जल संचयन व वाटर शेड प्रबंधन जैसे कुशल जल प्रबंधन प्रथा को लागू करने से जल स्रोतों को फिर से भरने में मदद मिल सकती है. जल उपचार प्रणालियों में निवेश व सिंचाई तकनीकों में सुधार से अपव्यय व प्रदूषण को कम किया जा सकता है. कार्यक्रम के बाद ओलिंपियाड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 67 छात्र-छात्राओं को पदक व प्रमाण पत्र दिया गया. परीक्षा में कुल 100 बच्चे शामिल हुए थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है