चतरा. चतरा कॉलेज परिसर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योगाभ्यास में प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार झा समेत सभी प्रोफेसर, कर्मी व एनएसएस के स्वयंसेवक शामिल हुए. संचालन प्रो शोभा कुजूर ने किया. इस दौरान अलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी, चक्रासन, वज्रासन समेत कई क्रियाएं की गयी. प्रो शोभा कुजूर ने कहा कि प्रतिदिन योग कर लोग निरोग रह सकते हैं. योग से कई प्रकार की बीमारियों से मुक्ति मिलती है. मौके पर कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है