26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवनियुक्त व प्रोन्नत लिपिक को लेखा से संबंधित मिली जानकारी

विपत्र भरने, कैश बुक भरने, एसी डीसी बिल भुगतान समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी

चतरा. सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सोमवार को लेखा से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीएस डॉ दिनेश प्रसाद ने की. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से जिला कोषागार पदाधिकारी मनोज प्रजापति ने नवनियुक्त व प्रोन्नत लिपिक को लेखा से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने विपत्र भरने, कैश बुक भरने, एसी डीसी बिल भुगतान समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. प्रशिक्षण में बीआरसीएचओ डॉ0 एलआर पाठक, लिपिक समरेश कुमार समेत कई उपस्थित थे.

गिद्धौर में स्कूल रूआर के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला

गिद्धौर. प्रखंड के बीआरसी बलबल में स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत बीडीओ राहुल देव, बीपीओ नीरज कुमार सिंह, सीआरपी नवनीत कुमार सिन्हा, प्रेमचंद साव ने संयुक्त रूप से की. कार्यशाला में शिक्षकों को बीपीओ ने कहा कि स्कूल रुआर कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्कूल के माहौल से परिचित कराना, उन्हें भयमुक्त व आनंददायक वातावरण देना व उनके सीखने की प्रक्रिया को बेहतर बनाना है. कार्यक्रम में नामांकन अभियान, दिव्यांग छात्रों के लिए पेयजल, शौचालय की सुविधा, किचन गार्डन, बागवानी गतिविधि का संचालन व मध्याह्र भोजन पर विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर सीआरपी राजकुमार राजू, अकाउंटेंट मोहन समेत शिक्षक व शिक्षाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel