सिमरिया. प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में सोमवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में राष्ट्रीय व राजकीय दल द्वारा मतदान केंद्रवार बूथ लेवल एजेंट को नियुक्ति किये जाने को लेकर निर्देश प्राप्त हुआ है. इसे लेकर बैठक बुलायी गयी है. बीडीओ ने राजनीतिक दलों को बताया कि प्रखंड में 87 मतदान केंद्र हैं, जिसमें सभी राजनीतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करनी है. बैठक में बीडीओ ने सभी राजनीतिक दलों को मतदान केंद्रवार बूथ लेवल एजेंट की सूची दो दिनों के अंदर कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा, ताकि यह सूची जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी जा सके.बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी, राष्ट्रीय व राजकीय दलों के अध्यक्ष और प्रतिनिधि उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है