गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रमुख अनिता यादव की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. संचालन उप प्रमुख प्रीतम यादव एवं प्रकाश राणा ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड कर्मियों की शिकायत की. कहा कि कर्मियों की ओर से पंचायत में संचालित विकास की योजनाओं में वार्ड सदस्यों की अनदेखी की जाती है. प्रखंड कर्मी जनप्रतिनिधि की बात नहीं सुनते हैं. जनप्रतिनिधियों को एकजुट होने का निर्णय लिया. प्रकाश राणा ने बताया कि प्रखंडकर्मियों व जनप्रतिनिधि में सहमति नहीं बन पा रही है, तो पंचायत में विकास कार्य नहीं हो पायेगा. जनप्रतिनिधि उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत कर सकते हैं. बैठक में मुखिया बेबी देवी, सुमीरा कुमारी,पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है