हंटरगंज. पुलिस ने अवैध रूप से बालू खनन व परिवहन के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान लीलाजन नदी से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. जब्त ट्रैक्टरों को थाना लाया गया. अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी प्रभात कुमार कर रहे थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बालू माफिया नदी से ट्रैक्टर पर बालू का उठाव करा रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. पुलिस को देख चालक व तस्कर फरार हो गये. इसकी जानकारी खनन विभाग को दी गयी है. खनन विभाग के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि दस जून से 15 अक्टूबर तक एनजीटी की ओर से नदियों से बालू उठाव पर रोक लगायी गयी है. इसके बावजूद नदियों से बालू का उठाव हो रहा है. इससे नदियों का अस्तित्व खतरे में है. सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. छापामारी अभियान में कई पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है