कुंदा. लगातार हो रही बारिश से प्रखंड में छह कच्चे मकान ध्वस्त हो गये. टिकुलिया गांव के अमर भारती, महेश भारती, कुंदा के युगल साव, नागेश्वरी देवी, ईचातू के उदय कुमार यादव, मांझीपारा के उमाशंकर प्रसाद का मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया. भुक्तभोगियों ने बताया बुधवार की रात वह खाना खाकर सो रहे थे. बारिश होने से घर ध्वस्त हो गया. मकान गिरने से कई लोग प्लास्टिक लगा कर रह रहे हैं, वहीं कई लोगों के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सूचना पाकर कुंदा मुखिया क्षतिग्रस्त घर का निरीक्षण कर मुआवजा दिलाने की मांग की. इस संबंध में सीओ दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि सरकारी नियमानुसार प्रक्रिया के तहत भुक्तभोगियों को आपदा राहत के तहत क्षतिपूर्ति राशि दी जायेगी. कमाल गांव में वज्रपात से विजय सिंह भोगता के एक मवेशी की मौत हो गयी. मवेशी जंगल में चर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है