28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलात्कार का आरोपी मुखिया हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए बलात्कार के आरोपी गोढ़ाई पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

चतरा. सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए बलात्कार के आरोपी गोढ़ाई पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी शनिवार की रात बधार के आसपास से की गयी. उनके खिलाफ एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल द्वारा एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि एक महिला ने 14 जून को सदर थाना में कांड संख्या 212/25 के तहत एससी-एसटी एक्ट, बलात्कार व धमकी देने का आरोप मुखिया पर लगाया था. इसके बाद से ही मुखिया फरार चल रहा था. महिला का आरोप है कि मुखिया ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर उसके साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाया. वहीं 11 जून-2025 की रात मुखिया उसके घर में जबरन घुसा और बलात्कार किया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी थी. टीम में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी विपिन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुषमा कुजूर, मनीष कुमार, राहुल कुमार सिंह समेत कई जवान शामिल थे. आक्रोश रैली के बाद हुई गिरफ्तारी: गत 11 जुलाई को मुखिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के बैनर तले शहर में आक्रोश रैली निकाली गयी थी. वहीं समाहरणालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन हुआ था. वार्ता में पुलिस पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगो से 24 घंटे का समय मांगा था. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गयी. शनिवार को ही जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह डीएसओ मनिंद्र भगत ने मुखिया को निलंबित कर उप मुखिया मोहम्मद अबरार को मुखिया का प्रभार सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel