गिद्धौर. बीडीओ राहुल देव ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय कक्ष में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आवास कॉ-ओर्डिनेटर के साथ बैठक की. जिसमें मनरेगा से संचालित योजनाओं में कार्य धीमी गति से होने पर संबंधित पदाधिकारी व कर्मी को फटकार लगायी. साथ ही कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक मेंपंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, उज्ज्वल सिंह, प्रियंका प्रिया, खुशबू लता कुमारी, आवास कॉर्डिनेटर नाजिर अख्तर, रोजगार सेवक निर्मल कुमार दांगी, प्रदीप कुमार, सत्येंद्र कुमार वर्मा, पार्वती कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है