26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समन्वय बना कर भूमि विवाद का निबटारा करें : डीआइजी

सदर अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीपीओ सभाकक्ष में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड जगुआर के डीआइजी इंद्रजीत माहथा मौजूद थे.

चतरा. सदर अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीपीओ सभाकक्ष में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड जगुआर के डीआइजी इंद्रजीत माहथा मौजूद थे. कार्यक्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 30 मामले आये. सबसे अधिक मामले भूमि विवाद से संबंधित आये. डीआइजी ने एक-एक कर सभी की समस्या सुन पुलिस पदाधिकारियों को निष्पादन करने का निर्देश दिया. कई मामलों में त्वरित निष्पादन करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिया. मौके पर डीआइजी श्री माहथा ने कहा कि मुख्यमंत्री व डीजीपी के निर्देश पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए चलाया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से अधिक-से-अधिक समस्याओं का समाधान हो, यही प्रयास है. भूमि विवाद सिविल मामला है, लेकिन मारपीट व अन्य घटना को अंजाम देकर लोग फौजदारी मामला बना दे रहे हैं. उन्होंने थाना प्रभारियों को सीओ के साथ समन्वय बना कर भूमि विवाद का निबटारा आपसी सहमति से कराने का निर्देश दिया. मामले को फौजदारी नहीं बनने देने की बात कही. उन्होंने लोगो से आपातकालीन परिस्थिति में डायल 112 पर कॉल करने की बात कही. कहा कि इन दिनों साइबर क्राइम के मामले बढ़े हैं. उन्होंने अनजान कॉल नहीं उठाने व अनजाने ऐप डाउनलोड नहीं करने की अपील की. साथ ही साइबर क्राइम का शिकार होने पर 1930 पर कॉल करने की बात कही. इस अवसर पर एसपी विकास कुमार पांडेय, एएसपी अभियान रित्विक श्रीवास्तव, एसडीपीओ संदीप सुमन, प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा, चतरा सीओ अनिल कुमार, इटखोरी सीओ सविता कुमारी, कान्हाचट्टी सीओ मनोज गोप, हंटरगंज सीओ अरूण कुमार मुंडा, मयूरहंड सीओ मनीष कुमार, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी, जवान व शिकायतकर्ता उपस्थित थे. इसके अलावा सिमरिया, टंडवा में भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां आये लोगो से शिकायत से संबंधित आवेदन लिया गया. समाधान का आश्वासन दिया गया हैं.

लोगों ने रखी अपनी बात

रामगढ़ जिले के कुरूम गांव एक व्यक्ति ने कहा कि राजकिशोर सिंह की पुत्री शिम्पी कुमारी की शादी दीभा मुहल्ला पुरैनिया में सर्वेश सिंह के पुत्र सौरभ कुमार से हुई थी. दहेज को लेकर 19 फरवरी को ससुराल वालों ने मिल कर पुत्री की हत्या कर दी. इस संबंध में कई लोगों पर मामला दर्ज कराया गया, लेकिन सिर्फ सौरभ को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. अन्य अभियुक्तों को नहीं पकड़ रही है. इस पर डीआइजी ने थाना प्रभारी को अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया. दीभा मुहल्ला निवासी छोटू राणा का शव 13 फरवरी 2025 को मिला था. छोटू के भाई और मां ने कहा कि इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि छोटू की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. इस पर डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को परिजनों के सभी संदेह पर काम करते हुए मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया. पकरिया गांव निवासी श्यामकुमार मेहता ने कहा कि तीन फरवरी को ग्वालटोली मुहल्ला निवासी इंद्रजीत गोप समेत कई लोगों ने घर में घुस कर मारपीट की. इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी, लेकिन दूसरे पक्ष के आवेदन पर भी पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है, जो झूठा है. मामले की जांच कर निर्दोष को बचाने की गुहार लगायी. इस पर डीआइजी ने एसपी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया. हंटरगंज थाना क्षेत्र के दो लोगों ने बताया कि श्रीनिवास सिंह के जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है. रात के अंधेरे में जमीन पर कब्जा कर लेते हैं. जब जमीन पर काम करने जाते हैं तो पुलिस रोक देती है, कुछ दिनों का समय दिया जाता है. लेकिन श्रीनिवास द्वारा जबरन जमीन कब्जा किया जा रहा है. इस पर डीआइजी ने थाना प्रभारी से सीओ के साथ समन्वय बना कर कार्रवाई करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel