22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के चतरा में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरायी, एक ही परिवार के 3 की मौत, 6 घायल

Road Accident In Chatra: झारखंड के चतरा जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है. अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकरायी. इससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि छह लोग घायल हो गए हैं. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया. इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सभी लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसा हुआ.

Road Accident In Chatra: चतरा (दीनबंधु/तस्लीम)-चतरा जिले के इटखोरी मुख्य पथ स्थित गंधरिया बहेरा कोचा के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकरायी. इससे वाहन में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं छह लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया. सड़क हादसे की की सूचना सदर पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद शवों को गाड़ी से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

पूजा कर लौटने के दौरान सड़क हादसा

इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना कर वापस लमटा लौट रहे थे. इस दौरान दुर्घटना घटी. मृतकों में लावालौंग थाना क्षेत्र के लमटा निवासी अमरदीप प्रसाद की पुत्री प्रीति कुमारी (23 वर्ष), बहन पिंकी कुमारी (30 वर्ष) और मां विमला देवी (60 वर्ष) शामिल हैं. घायलों में अमरदीप के दामाद रश्मिकांत साहु, बेटी प्रिया देवी, प्रियंका कुमारी, बेटा राहुल प्रसाद, भतीजी माननी कुमारी, नतनी रिमझिम कुमारी शामिल हैं. घटना के बाद काफी संख्या में गंधरिया गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल भेजने में मदद की.

प्रीति की छह दिन पूर्व हुई थी शादी

प्रीति कुमारी की शादी 20 अप्रैल को ओडिशा के रायबोला सुंदरगढ़ निवासी होमगार्ड जवान रश्मिकांत साहु के साथ हुई थी. शादी के बाद बहरोता में लमटा आये थे. गांव में अन्य रस्म पूरा होने के बाद पूजा-अर्चना करने के लिए मां भद्रकाली मंदिर आए थे. पूजा कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क दुर्घटना हुई. सड़क हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया. घटनास्थल चीत्कार से गूंज उठा.

खुशी का माहौल गम में बदला

अमरदीप प्रसाद के घर में शादी का माहौल गम में बदल गया. छह दिन पहले 20 अप्रैल को अमरदीप की बेटी प्रीति कुमारी की शादी हुई थी. प्रीति अपने पति रश्मिकांत साहु के साथ बहरोता में घर आयी थी. घर में शादी का माहौल था. शनिवार की सुबह प्रीति अपने पति, बहन, भाई, दादी, फुआ समेत अन्य के साथ पूजा-अर्चना करने इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर गयी. वापस घर लौट रही थी. गाड़ी प्रीति के पति ही चला रहे थे. मां और पिता प्रीति के घर वापस आने का इंतजार कर रहे थे. दुर्घटना में प्रीति की मौत की खबर पहुंची. पूरे परिवार सदमे में डूब गया. घटना के बाद से अमरदीप प्रसाद सदमें में हैं. वह झामुमो के पूर्व जिला सचिव हैं.

बेटे और दामाद की स्थिति नाजुक

अमरदीप प्रसाद के इकलौते पुत्र राहुल कुमार और दामाद रश्मिकांत साहु की स्थिति नाजुक बनी हुई है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों को भी रिम्स रेफर किया गया है. इसस पहले घटना की सूचना पाकर सांसद कालीचरण सिंह चतरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां मृतक के परिजनों और घायलों से मुलाकात की. उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

ये भी पढे़ं: Video: पहलगाम आतंकी हमले का धनबाद कनेक्शन! ATS की रेड, हथियार के साथ युवती समेत 4 अरेस्ट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel