चतरा. एनएच-75 में चटवल मोड़ के निकट गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार रंजीत कुमार सिंह (50) घायल हो गये. उन्हें चान्हो सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. हादसा दोपहर करीब एक बजे की है. जानकारी के अनुसार मूलरूप से धनबाद के रहनेवाले रंजीत कुमार चतरा जिले के सिमरिया में केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक हैं. वह गुरुवार को किसी काम को लेकर वकील से मिलने मोटरसाइकिल से रांची जा रहे थे. इसी क्रम में सड़क पर तीखा मोड़ में उनकी बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. जिससे वे घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है