गिद्धौर. सिमरिया एसडीओ सन्नी राज गुरुवार को गिद्धौर पहुंचे. सिमरिया अनुमंडल कार्यालय में जमानी संबंधी विवाद का कोर्ट में चल रहे मामले का स्थल का निरीक्षण किया. इसमें गिद्धौर मुख्य चौक समीप जगदीश दांगी बनाम राजकुमार दांगी, सलगा गांव के योगेश्वर यादव बनाम डमर यादव, बारिसाखी गांव के दशरथ साव बनाम मुंशी साव, गंदौरी प्रसाद बनाम कारु भुइयां तथा मांझगांवा गांव के कामेश्वर भुइयां बनाम नारायण यादव का स्थल निरीक्षण किया. मौके पर सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, सीआइ प्रमोद कुमार सिन्हा, राजस्व उपनिरीक्षक पप्पू यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है