आवास पूरा नहीं करनेवाले से राशि वसूलें 25 सीएच 16- बैठक करते एसडीओ. सिमरिया. एसडीओ सन्नी राज बुधवार को जिरुआखुर्द पंचायत भवन पहुंचे, जहां प्रखंड में संचालित योजनाओं को लेकर बैठक की. बिरसा हरित ग्राम योजना से सभी छह गांवों में आम बागवानी स्वीकृत, मेढबंधी, टीसीबी योजना चालू करने, ग्राम टूनडाग में निर्मित खेल मैदान में चेंजिंग रूम को क्रियाशील, नये वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान स्वीकृत करने, सभी आंगनबाड़ी केंद्रो में पोषण वाटिका की योजना स्वीकृत करने व खेल मैदानों का राजस्व प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. भूमि विवाद के कारण आवास निर्माण कार्य बंद रहने वाले आवासों का भूमि प्रतिवेदन उपलब्ध करने कहा. उन्होंने राशि प्राप्त होने के बाद भी आवास पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों से राशि की वसूली करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कृषि पदाधिकारी को खरीफ मौसम में वितरित किये जा रहे बीज की विवरणी देने व निर्वाचन अंतर्गत सभी बीएलओ को बिरहोर टोला में शिविर लगा कर वोटर आईडी बनाने का निर्देश दिया. बैठक के बाद एसडीओ उत्क्रमित उच्च विद्यालय सलगी का निरीक्षण किया, जिसमें विद्यालय के चारों तरफ चाहरदीवारी, वाशरूम, पेयजल, नियमित साफ-सफाई नहीं पायी गयी, विद्यालय के रसोई घर में चावल का रख-रखाव सही ढंग से नहीं किया गया था. जिसे देखकर एसडीओ ने नाराजगी व्यक्त की और अविलंब इसमें सुधार करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, मुखिया मनोरंज सिंह, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है