सिमरिया. एसडीओ सन्नी राज ने शनिवार को मुहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था संधारण व सीसीटीवी कैमरे का मॉनिटरिंग सिस्टम का निरीक्षण किया. एसडीओ के साथ सीओ गौरव कुमार राय व थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून थे. एसडीओ ने हजारीबाग रोड स्थित सुलभ शौचालय के रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग की. वहीं सिमरिया चौक समेत पांचों सड़क पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की जानकारी ली. इनमें एक कैमरा बंद पाया गया. एसडीओ ने सीओ को बंद कैमरे को चालू कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सीओ को सभी अखाड़ों से आनेवाले मुहर्रम जुलूस स्थल हर्षनाथपुर मैदान को सुसज्जित करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने डाड़ी समेत अन्य चौक-चौराहों का जायजा लिया. इस दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी के लिए जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है