हंटरगंज. प्रखंड के रामनारायण मेमोरियल डिग्री कॉलेज में शनिवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य जैनेंद्र कुमार सिंह ने की, संचालन मो फहीम अहमद व पूजा सिंह ने किया. कार्यक्रम एनएसएस व भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. वक्ताओं ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस की शुरुआत 11 जुलाई 1987 को हुई थी. इसका उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि रोकना था. विश्व में भारत जनसंख्या के हिसाब से पहला देश बन गया है. यदि यहां के युवाओं को शिक्षित, कौशलयुक्त बनाया जाये, तो वह अपनी स्टार्टअप स्टार्ट कर चीन की बराबरी कर सकता है. भारत के 70 करोड़ युवा सफाई व वृक्षारोपण में लगे, तो देश में नयी क्रांति आ सकती है. मौके पर शौर्य कुमारी, आदित्य कुमार, सचिन कुमार, दिलीप कुमार समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है