चतरा. सदर पुलिस ने बुधवार की रात बधार जंगल में छापामारी कर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 1.61 लाख 530 रुपये नकद समेत आठ बाइक, सात मोबाइल, चार पैकेट ताश के पत्ते जब्त किये गये. गिरफ्तार आरोपियों में लिपदा मुहल्ला निरासी मनोज कुमार, नइकी तालाब निवासी नरेश विश्वकर्मा, किशुनपुर मुहल्ला के निर्मल कुमार, गुदरी मुहल्ला के मो इरफान, मेन रोड के कृष्णा कुमार, पुराना पेट्रोल पंप के राजेश कुमार, पांचवां मुहल्ला के भूपेंद्र प्रसाद शामिल हैं. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि बधार जंगल में जुआ का खेल हो रहा है. इसी सूचना पर छापेमारी की गयी और जुआरियों को धर दबोचा. इस संबंध में सदर में थाना कांड संख्या-246/25 के तहत बीएनएस के धारा व जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया. छापामारी में थाना प्रभारी के अलावा एएसआि रविरंजन कुमार समेत कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है