अपराध . 13 मई की रात डीजे लोड पिकअप वैन को लूट लिया गया था चतरा. प्रतापपुर पुलिस ने मरका मोड़ के पास से डीजे साउंड सिस्टम लूटपाट मामले का खुलासा करते हुए सात लुटेरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक देसी पिस्टल, तीन बाइक, लूटे गये डीजे सेट का तीन एम्पलीफायर, एक स्ट्रेबलाइजर, एक मिक्सर मशीन व छह मोबाइल फोन जब्त किया है. गिरफ्तार लुटेरों की पहचान प्रतापपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी राकेश कुमार चंद्रवंशी, मुकेश कुमार, बसबुटा गांव निवासी अरुण कुमार यादव, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, कुंदा थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी आशीष कुमार यादव व बिहार के गया जिला के इमामगंज थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी सुमन कुमार के रूप में की गयी. यह जानकारी एसडीपीओ संदीप सुमन ने शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि 13 मई की रात पिकअप वैन में डीजे लोड कर शादी समारोह में बिहार के गया जिला के सलैया थाना क्षेत्र के सोहिया गांव जा रहे थे. इस दौरान मरका मोड़ के पास आठ नाकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर डीजे सेट का उक्त मशीन लूट लिया. इस संबंध में डीजे संचालक हंटरगंज थाना के खजुरिया खुर्द निवासी विमल भुईयां के आवेदन के आधार पर प्रतापपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने छापामारी कर अलग-अलग जगहों से लूट में संलिप्त लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूट का सामान बरामद कर लिया. इसके अलावा अन्य सामान भी लुटेरों के पास से बरामद किये गये. इस मामले का एक अपराधी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है. छापामारी टीम में प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, जुवैल गुड़िया, प्रेम कुमार सांंगा व कई जवान शामिल थे. लुटेरों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी बने डीजे ऑपरेटर डीजे सेट लूटकांड के लुटेरों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी कासिम अंसारी सिविल ड्रेस पर डीजे ऑपरेटर बन गये. जिस रास्ते में डीजे सेट की लूटपाट की गयी, उसी रास्ते से दोबारा डीजे बजा कर गुजर रहे थे, इसे दौरान घात लगाये लुटेरों ने एक बार फिर डीजे साउंड सिस्टम को लूटने का प्रयास किया. थाना प्रभारी के इशारे पर जवानों ने सभी को धर दबोचा. लुटेरों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी द्वारा बनायी गयी रणनीति की चर्चा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है