जोरी. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के घंघरी गांव निवासी अजय विश्वकर्मा (पिता-इंद्रदेव विश्वकर्मा) की दुकान में शनिवार की रात कुछ अपराधी घुसे और दुकानदार को चौकी में बांध 1.70 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. इस दौरान अपराधियों ने केरोसिन छिड़क दुकान में आग लगा दी, जिससे बड़ा नुकसान हुआ. इस संबंध में अजय ने थाना में बिहार के गया जिला बाराचट्टी थाना क्षेत्र के लेंबोगड़ा गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार मिस्त्री (पिता-जर्नादन मिस्त्री) समेत तीन-चार अन्य अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया है. बताया जाता है कि कि रात में वह अपनी दुकान के बाहर बरामदे में सो रहा था. इसी दौरान मध्य रात्रि पुरुषोत्तम अपने तीन-चार साथियों के साथ वहां पहुंचा और सोते हुए ही दुकानदार को चौकी में बांध दिया. उसके बाद तकिया के नीचे रखी दुकान की चाबी से दुकान को खोला और महाजन को देने के लिए रखे एक लाख 70 हजार ले लिये. इसके बाद दुकान में आग लगा दी. शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और आग को बुझाया. वहीं दुकानदार को चौकी से बंधन मुक्त किया. ग्रामीणों को जुटते देख अपराधी जान मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है