घायल बंधु यादव के शरीर से ऑपरेशन कर निकाली गयी गोली चतरा. सदर पुलिस जमीन कारोबारी बंधु यादव पर गोली चलाने वाले अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रही है. इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता करने का प्रयास कर रही है. साथ ही गोली चलाने वाले अपराधियों तक पहुंचने में लगी हुई है. गोलीबारी से घायल बंधु यादव आरोग्यम हॉस्पिटल हजारीबाग में भर्ती हैं, जहां रात में ही चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उनके शरीर से तीन गोली निकाल दी है. मालूम हो कि रविवार की शाम बभने स्थित मनोकामना मंदिर के समीप बाइक से आये अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गये. इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्हें तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया. लेकिन बंधु यादव के परिजन व दोस्त रांची रिम्स की बजाय हजारीबाग के आरोग्यम हॉस्पिटल ले गये, जहां ऑपरेशन कर गोली निकाली गयी है. जमीन कारोबारी पर गोली किस कारण से चलायी गयी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि सूत्रों का कहना हैं कि भूमि विवाद को लेकर उनके ऊपर फायरिंग की गयी है. एसडीपीओ संदीप सुमन ने कहा कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को दबोचा जायेगा. अपराध की बढ़ती घटना से दहशत : चतरा शहर व शहर से सटे क्षेत्रों में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जिसके कारण क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कहीं महिलाओं के गले से चेन की छिनतई, तो कहीं घरों में चोरी, कहीं चाकूबाजी, तो कहीं गोलीबारी की घटना हो रही है. हर दो-चार दिनों में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोग दहशत में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है