23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज ने किया हुक्का-पानी बंद

महिला राधिका देवी (पति-रंजीत मिस्त्री) ने गांव के कुछ लोगों पर हुक्का पानी बंद कराने का आरोप लगाते हुए प्रखंड प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है.

पत्थलगड्डा. पत्थलगड्डा की एक महिला राधिका देवी (पति-रंजीत मिस्त्री) ने गांव के कुछ लोगों पर हुक्का पानी बंद कराने का आरोप लगाते हुए प्रखंड प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है. महिला ने आवेदन देते हुए कहा है कि गांव के राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजू, रूद्रनाथ दांगी, विनय दांगी आदि ने मुहल्ले के सभी दुकानदारों से उसे खाद्य सामग्री समेत किसी भी सामान को देने से मना कर दिया है. वहीं सामान देने पर दुकानदारों को गांव से बाहर कर देने की धमकी दी गयी है. पीड़िता के अनुसार उसके बच्चे को चेचक हो गया था. वह पास की दुकान से सामान लाने गयी, तो दुकानदार ने सामान देने से मना कर दिया. दवा व खाद्य सामग्री नहीं मिलने से वह काफी परेशान है. महिला के अनुसार उसे पीएम आवास मिला है, लेकिन मजदूर व मिस्त्री ने कार्य करने से मना कर दिया है. ऐसे में वह घर में घुट-घुटकर जिंदगी जी रही है. यदि उसे न्याय नहीं मिला, तो वह आत्मदाह करने पर को विवश हो जायेगी. वहीं राजेंद्र उर्फ राजू ने कहा कि पंचायत के माध्यम से उसका सामाजिक बहिष्कार किया गया है. उस पर लगाया गया आरोप निराधार है. अन्य ने भी महिला के आरोप को गलत कहा है. इधर, मुखिया राधिका देवी ने कहा कि मामला काफी गंभीर है. मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है. बीडीओ व थाना प्रभारी ने कहा बीडीओ सह सीओ उदल राम व थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. घटना सही पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel