चतरा. शहर के गंदौरी मंदिर स्थित अक्षरा पैलेस में रविवार को फ्रेंड्स क्लब की ओर से सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता रिंकू भगत ने की. इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा के साथ कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना के साथ हुई. इस दौरान महिलाओं के बीच गीत-संगीत, नृत्य व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सफल होनेवाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. रिंकू भगत ने कहा कि क्लब की ओर से समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम किये जाते हैं. मौके पर मंजू सिन्हा, माधवी गुप्ता, सपना, सुमन, सिंपल, अर्चना समेत कई महिलाएं उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है