टंडवा. एसपी सुमित अग्रवाल गुरुवार को टंडवा पहुंचे. यहां उन्होंने आम्रपाली कोल परियोजना का दौरा किया और कोल परियोजना के सुरक्षा संबंधित मामलों की जानकारी ली. साथ ही पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बताया गया कि कोल परियोजना के निरीक्षण के बाद एसपी शिवपुर साइडिंग भी गये व ट्रांसपोर्टिंग सड़क व साइडिंग का जायजा लिया. दौरे के बाद एसपी का महाप्रबंधक कार्यालय में जीएम अमरेश कुमार ने शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया. मौके पर थाना प्रभारी उमेश राम, पीओ मो अकरम समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है