कुंदा. प्रखंड के अतिसुदूरवर्ती आदिम जनजाति गांव सोहरलाठ में प्रखंड प्रशासन की ओर से शनिवार को शिविर लगाकर सरकार की ओर से संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिया गया. नेतृत्व अंचलाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा ने किया. इस दौरान स्किल 122, जाति प्रमाण पत्र 34, आवासीय प्रमाण पत्र नौ, आयुष्मान कार्ड 73, राशनकार्ड चार, पेंशन 11 परिवार का बनाया गया. झमाझम बारिश में भी आदिम जनजाति परिवार के लोगों ने शिविर में पहुंचकर योजनाओं का लाभ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है