लावालौंग. राजकीय अनुसूचित जनजातीय आवासीय स्कूल में रविवार को 35वीं वाहिनी एसएसबीसी इकाई की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारत सरकार के पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम कमांडेंट संजीव कुमार के निर्देश पर हुआ. यहां जवानों, शिक्षकों व छात्रों की ओर से विद्यालय परिसर में 150 पौधे लगाये गये. मौके पर उपस्थित जवानों ने छात्र-छात्राओं को पौधारोपण के महत्व की जानकारी दी. कहा कि पेड़-पौधे न केवल हानिकारक गैसों को अवशोषित कर वातावरण को शुद्ध करता है, जबकि ऑक्सीजन भी देता है. धरती पर बढ़ती समस्या को देखते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण की आवश्यकता है. साथ ही छात्र-छात्राओं को पेड़-पौधो से प्रेरणा लेने का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है