चतरा. राजद नेत्री रश्मि प्रकाश को दोबारा राजद महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. उनका मनोनयन राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने किया है. दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर रश्मि प्रकाश ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष व अन्य के प्रति आभार व्यक्त किया है. कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी हैं, उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगी. बधाई देनेवालों में राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शारदा देवी के अलावा अभिषेक निषाद, विनोद भोगता, बबलू यादव, मुकेश भोगता, भोला वर्मा, मुकेश यादव समेत काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है