चतरा. विभावि की ओर से विद्यार्थियों को जीइ परीक्षा देने का अंतिम मौका मिला है. स्नातक सत्र 2015-18 से 2019-22 तक सेमेस्टर वन से सेमेस्टर फोर तक के बीए कोर व बीएससी कोर के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में बैठने का मौका दिया है. परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों का सेमेस्टर छह के अंक व मूल प्रमाण पत्र में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा. परीक्षा सितंबर माह में होगी, जो विद्यार्थी सेमेस्टर चार में पास व प्रमोटेड है, सिर्फ वही विद्यार्थी परीक्षा प्रपत्र भरेंगे. साथ ही जो विद्यार्थी पिछले जीई की परीक्षा में फेल हुए हैं, वे भी शामिल हो सकते हैं. 22 जुलाई से 17 अगस्त तक ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरा जायेगा. यह जानकारी चतरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 मुकेश कुमार झा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है