25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रातभर युवा दिखाते रहे हैरतअंगेज करतब हुआ संपन्न

जिला समेत प्रखंडों में मुहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया.

चतरा. जिला समेत प्रखंडों में मुहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. रविवार की रात पूरा शहर कव्वाली व मुहर्रमी गीतों से गूंजता रहा. सोमवार की सुबह मुहर्रम का जुलूस संपन्न हुआ. इस दौरान विभिन्न अखाड़ों के युवाओं ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये. इस बार शहर में कुल 11 अखाड़ों की ओर से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया था. अव्वल मुहल्ला, चुड़ीहार मुहल्ला, राइन मुहल्ला (कुंजरा मुहल्ला), धंगरटोली, नगवां, बिंड मुहल्ला, अंसार नगर, वादी ए इरफा, लाइन मुहल्ला, खानकाह रोड, नूर नगर मुहल्ले के अखाड़ों की ओर से गाजे-बाजे और ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया था. जुलूस में नाना भी बेमिसाल.. नवासा भी बेमिसाल.., या अली.. या हुसैन..के नारे लगते रहे. देर शाम को निकले जुलूस का कारवां सुबह सात बजे थमा. इस दौरान रास्ते भर ताशा पार्टी व ढोल की धुनों पर युवा व बुजुर्ग थिरकते रहे. अप्रिय घटना से बचने के लिए विद्युत विभाग की ओर से शहर में फीडर वन व फीडर टू में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. जुलूस समाप्ति के बाद बिजली बहाल की गयी. इस दौरान डीसी कीर्तिश्री जी व एसपी सुमित कुमार अग्रवाल विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे. वहीं एसडीओ जहूर आलम, सीओ अनिल कुमार, बीडीओ हरिनाथ महतो, थाना प्रभारी विपिन कुमार समेत कई प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी रातभर निगरानी करते रहे. केशरी चौक पर जिला प्रशासन की ओर से मंच बनाया गया था, जहां से पदाधिकारी जुलूसों पर नजर रख रहे थे. सभी अखाड़ों के युवकों ने मंच के पास हैरतअंगेज करतब दिखाये. इसके अलावा सदर प्रखंड के होलमगड़ा, गोढ़ाई, खाप समेत अन्य जगहों पर भी मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

मुहर्रम के दौरान दिखी गंगा-जमुनी तहजीब

मुहर्रम के दौरान शहर में गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल देखने को मिली. जुलूस में हिंदू समुदाय के लोग भी शामिल हुए और लाठी खेल में हिस्सा लिया. मेन रोड में किसी की मौत की सूचना पाकर उसके घर के सामने डीजे बंद कर आगे जुलूस को आगे बढ़ाया गया, जिससे माहौल भावनात्मक हो गया. लोगों ने कहा कि एकता व सांप्रदायिक सौहार्द में ही भारत की ताकत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel