इटखोरी. केबी प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में बुधवार को सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. उदघाटन प्रमुख प्रिया कुमारी व मुखिया सोनी कुमारी ने किया. मौके पर प्रमुख ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अच्छा अवसर है. सरकार की ओर से आयोजित इस खेल प्रतियोगिता से राज्य तक अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिला है. छात्र-छात्राएं तन-मन से खेलें. कोनी पंचायत के मुखिया रंजय भारती ने कहा कि यह केवल खेल नहीं है, इससे मानसिक के साथ साथ शारीरिक विकास भी होता है. प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय पितीज, टोनाटांड़, परसौनी, कोनी स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. मौके पर जिप सदस्य प्रतिनिधि भरत साव, बीइइओ कैलाशपति पातर, उपप्रमुख संजय गुप्ता, बीपीओ दीपक मेहरा, शिक्षक राजाराम यादव, रोहित कुमार महतो समेत कई शिक्षक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है