चतरा. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय 64वीं सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुआ. अंतिम दिन अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता हुई. पहला सेमीफाइनल मैच मयूरहंड बनाम टंडवा के बीच हुआ. इसमें टंडवा की टीम 1-0 से विजय रही. दूसरे सेमीफाइनल में चतरा ने कान्हाचट्टी को 1-0 से पराजित किया. तृतीय स्थान के लिए कान्हाचट्टी बनाम मयूरहंड के बीच मैच हुआ. मयूरहंड की टीम पेनाल्टी शूटआउट में विजयी रही. फाइनल चतरा बनाम टंडवा के बीच हुआ. इसमें 1-0 से विजयी रही. विजेता टीम को डीएसइ रामजी कुमार ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश पांडेय, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा, सचिव राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी ने अहम भूमिका निभायी. रेफरी के रूप में वीरेंद्र कुमार दास ,जगदीश सिंह भोक्ता, जोगेंद्र रविदास, डब्लू राम, मेघनाथ गंझू, जीतन गंझू, रवि कुमार, राहुल कुमार के अलावा प्रतिनियुक्ति सभी शारीरिक शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है