बीएड कॉलेज में संत सूरदास की जयंती पर 101 पौधे लगाये गये चतरा. लाला प्रीतम बीएड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शुक्रवार को संत सूरदास की जयंती के अवसर पर 101 पौधे लगाये गये. इस मौके पर प्रशिक्षुओं द्वारा काव्य पाठ्य सह व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. निदेशिक प्रो ललिता कुमारी ने कहा कि संत सूरदास महान संत थे. उन्होंने पूरी दुनिया को भक्ति का मार्ग दिखाया. कॉलेज के सचिव लाला प्रसाद साहू ने कहा कि भारतीय लोक संस्कृति व परंपरा को उच्च शिखर तक पहुंचाने में संत सूरदास की अहम भूमिका है. सूरदास की रचनाओं में संगीत का अतिमहत्वपूर्ण स्थान है. कार्यक्रम में व्याख्याता रंजीत कुमार, अंजली कुमारी, बबीता कुमारी, गुलजार हुसैन, बाबर अली, राजेश्वर साहू समेत अन्य ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये. मौके पर प्रशिक्षु अंकित कुमार, शिवम कुमार, अविनाश कुमार, जागृति कुमारी, गीतांजली कुमारी, काजल कुमारी, सत्यम कुमार, अजय कुमार, श्रवण कुमार समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है