इटखोरी. प्रखंड में मुहर्रम को लेकर अलग-अलग गांवों में ताजिया निकाला गया. इस दौरान झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. कई स्थानों पर मेला का आयोजन किया गया. धनखेरी से निकला मुहर्रम का जुलूस थाना के पास पहुंचा. मुहर्रम को लेकर घाटों तक मेला लगा रहा. इस दौरान युवाओं ने लाठी खेल का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया. प्रखंड के चट्टी, कल्याणपुर, खड़ौनी, परसौनी समेत कई गांवों से ताजिया निकाला गया. इधर, प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखा गया था. सीओ सविता सिंह, बीडीओ सोमनाथ बंकिरा दिनभर विधि व्यवस्था की जानकारी लेते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है