चतरा. शहीद विनय भारती पार्क के सामने स्थित एसआर फैमिली होटल में शनिवार को जिला टेंपो चालक संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष राजू कुमार दबगर ने की. बैठक में विधायक जनार्दन पासवान भी शामिल हुए. इस दौरान टेंपो चालकों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि चतरा में टैक्स में बढ़ोतरी की गयी है. जीएसटी सहित 24 रुपये टैक्स वसूले जा रहे है. जबकि हजारीबाग में कम टैक्स है. टेंपो चालकों ने टैक्स पांच रुपये करने, ऑटो चालकों के लिए पड़ाव, कैंटीन, रैन बसेरा की व्यवस्था, बस स्टैंड को सुव्यवस्थित करने, शौचालय की सुविधा व सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मार्केट या शेड में शिफ्ट करने की मांग विधायक की. विधायक ने जल्द ही समस्या का समाधान का आश्वासन दिया. कहा कि जरूरत पड़ी, तो टेंपो चालकों की समस्याओं को वह विधानसभा में उठायेंगे. उन्होंने कहा कि कई शिक्षित बेरोजगार युवक टेंपो चलाकर अपना जीविकोपार्जन कर रहे हैं. हमारा प्रयास रहेगा कि कम से कम टैक्स टेंपो चालकों को देना पड़े. टेंपो चालकों की मांग पर युवा नेता उमेश भारती ने भी समर्थन दिया है. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष अनिल यादव, रूपलाल साहू, सचिव सलेंद्र मंडल, कोषाध्यक्ष नरेश साहू, महामंत्री चिंटू साव, प्रयाग यादव, संजय साव, मिथिलेश यादव, लालजी यादव, मो इम्तियाज, इमाम, अख्तर, नागेंद्र, बिरजू समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है