26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केस उठाने की धमकी दे रहे हैं आरोपी, क्या करें हुजूर

पुत्र की हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग

: वृद्ध दंपती ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार : पुत्र की हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग चतरा. राजपुर थाना क्षेत्र के डोडागढ़ा निवासी कोशिल्या देवी (पति वासुदेव सिंह) ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. साथ ही पुत्र के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. बताया कि 15 सितंबर 2024 को पुत्र अनिल सिंह की कई लोगों ने मिल कर हत्या कर दी थी. इस संबंध में राजपुर थाना में आवेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद न्यायालय की शरण में गया. न्यायालय के निर्देश पर 18 मार्च 2025 को राजपुर थाना में नामजद 11 व कई अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. जिसमें सुजीत सिंह, कंचन, सुखदेव सिंह, नागो सिंह, छोटू सिंह, कंचन देवी, कैलाश सिंह, मंजू देवी, पप्पू देवी, दिलीप सिंह, सावित्री देवी व कई अज्ञात शामिल हैं. कोशिल्या देवी ने बताया कि मामला दर्ज होने के एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. इस कारण अभियुक्तों का मनोबल बढ़ा हुआ है. लगातार केस उठाने की धमकी दी जा रही है. केस नहीं उठाने पर जान मारने की धमकी दी जा रही है, जिससे वृद्ध पति-पत्नी डरे व सहमे हैं. गांव में नहीं रह रहे हैं. आवेदन की प्रतिलिपि डीजीपी, डीआईजी, एसडीपीओ व राजपुर थाना को दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel