चतरा. सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर न्यायालय को गुमराह करने व धोखाधड़ी के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी कुलेश्वर महतो (पिता स्व० परमेश्वर महतो) सिमरिया थाना क्षेत्र के डाडी गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ सदर थाना कांड संख्या 196/23 के तहत धोखाधड़ी व न्याय प्रक्रिया में हस्तक्षेप का मामला दर्ज हैं. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद से कुलेश्वर महतो फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चला कर घर से गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को जेल भेज दिया गया. बता दें कि कुलेश्वर महतो समेत कई लोगों ने रिकॉर्ड रूम से जमीन संबंधित दस्तावेज निकाल कर छेड़छाड़ की थी, इसके बाद न्यायालय में प्रस्तुत कर टाइटल सूट केस जीत गया था. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. इस मामले में कई लोग पूर्व में जेल जा चुके हैं. छापामारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक राहुल सिंह व कई जवान शामिल हैं. जेनरल स्टोर से अवैध शराब जब्त चतरा. उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की देर शाम शहर में अवैध रूप से शराब बेचनेवालों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान नगवां मुहल्ला स्थित प्रकाश जेनरल स्टोर से 15.600 लीटर बीयर जब्त किया. साथ ही एक युवक को पकड़ा. मंगलवार को जुर्माना लगाकर युवक को छोड़ दिया गया. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि उपायुक्त कीर्तिश्री के निर्देश पर शहर में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान एक दुकान से बीयर जब्त किया गया. कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. छापामारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक अभिषेक आनंद, आशीष कुमार पांडेय, उत्पाद सिपाही व गृह रक्षक बल के जवान शामिल थे. मालूम हो कि शहर के कई दुकान व स्टोर के आड़ में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है