21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर-हर गंगे के जयकारे से गूंजा क्षेत्र….

प्रखंड के फल्गु नदी उद्गम स्थल में गंगा दशहरा के अवसर पर गुरुवार की शाम उत्तरवाहिनी गंगा की आरती की गयी

सिमरिया. प्रखंड के फल्गु नदी उद्गम स्थल में गंगा दशहरा के अवसर पर गुरुवार की शाम उत्तरवाहिनी गंगा की आरती की गयी. यह कार्यक्रम जिला प्रशासन की ओर से बनारस की तर्ज पर किया गया. इससे पूर्व उद्गम स्थल पर पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने मां गंगा की विशेष पूजन-अर्चना की और गंगा अभिषेक किया. बनारस के पांच सदस्यीय पुरोहित व शंख वादक ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरान जय मां गंगे व हर हर गंगे के जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. गंगा महाआरती देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. गंगा आरती के बाद एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें जाने-माने पर्यावरण विद् सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने अपनी कविताओं से वृक्ष, वन्य जीव, नदी के संरक्षण के लिए संदेश दिये. वहीं हजारीबाग आर्य कन्या गुरुकुल की छात्राओं ने रामायण का एकांकी प्रस्तुत किया. चतरा की सिमरन डांस एकेडमी के कलाकारों ने नृत्य व नाटक का मंचन किया. वहीं प्रोफेशनल सिंगर व डांसरों ने रात भर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर पदाधिकारियों ने पर्यावरणविद सुरेंद्र प्रसाद सिंह व गुरुकुल के संचालक कौटिल्य जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि फल्गु नदी पूरे विश्व में मोक्षदाययनी नदी के रूप में प्रसिद्ध है. इसका उद्गम सिमरिया के बेलगड्डा इचाक कल से होना पूरे क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय है. समिति ने एसडीओ, बीडीओ, सीओ को सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel