26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथ पीले होने से पहले उठी अर्थी, शादी की खुशी मातम में बदली

तेलियाडीह निवासी कामेश्वर साव की बेटी नीतू कुमारी की शादी कटकमसांडी के सापुर गांव में होने वाली थी.

टंडवा. भगवान की लीला भी अजीब है, पल भर में लोगों का जीवन खुशियों से भर देता है, वहीं पल भर में परिवार की खुशियां छीन लेता है. ऐसा ही एक मामला टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव में सामने आया है, जहां एक लड़की की डोली उठने से पहले उसकी अर्थी उठ गयी. इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर दिया. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि भगवान ने उन्हें ऐसी सजा क्यों दी. बताया गया कि तेलियाडीह निवासी कामेश्वर साव की बेटी नीतू कुमारी की शादी कटकमसांडी के सापुर गांव में होने वाली थी. शादी मंगलवार को होनी थी. शादी की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. सगे संबंधी भी पहुंच गये थे. परिवार में खुशी का माहौल था. एक-एक कर सभी रस्म पूरी की जा रही थी. शादी को लेकर शनिवार को वर पक्ष के लोगों ने लग्न बांध कर लड़की को अपने गांव ले गये. इसी बीच लड़की की तबीयत बिगड़ गयी, उसे तेज बुखार आया. अचानक लड़की की तबीयत बिगड़ने के बाद लड़का पक्ष वाले लड़की को रविवार को वापस तेलियाडीह गांव पहुंचा दिया. वहां लड़की के परिजन उसे इलाज के लिए रांची ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही नीतू की मौत हो गयी. नीतू की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. शादी की सभी तैयारी धरी की धरी रह गयी. शादी की खुशी का माहौल गम में बदल गया. युवती के हाथ पीले होने से ठीक पहले उसकी अर्थी उठने से पूरे गांव में मातम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel