पत्थलगड्डा. थाना क्षेत्र के सिंघानी के परसोनिया नदी के किनारे खेत में एक युवती का शव मिला. शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव को सबसे पहले किसानों ने देखा. इसकी सूचना ग्रामीण व पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद रविदास दल बल के साथ वहां पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. साथ ही चप्पल, पानी का बोतल व एक प्लास्टिक जब्त किया. प्लास्टिक में एक जैकेट व पर्स मिला है. पर्स में कुछ पैसे व एक साबुन है. शव होने की सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे. थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि शव की पहचान करायी जा रही है.
वज्रपात से दो गाय की मौत
कान्हाचट्टी. तुलबुल पंचायत के करमा गांव में शनिवार को बारिश के साथ वज्रपात की घटना हुई, जिसकी चपेट में आने दो दुधारू गाय की मौत हो गयी. दोनों गाय संजय यादव की थी. उसने बताया कि घर के बाहर दोनों गाय बंधी थी. इस दौरान वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में दोनों गाय आ गयीं. इस घटना में उसे लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है. संजय यादव ने मुआवजा की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है