लावालौंग. भारी बारिश से लावालौंग-भूषाड़ सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर अनगिनत गड्ढे के कारण बाइक के अलावा किसी भी तरह के वाहन का आवागमन नहीं हो पाता है. बरसात के दिनों में आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. उक्त सड़क से भूषाड़ के अलावा शांभे, मड़वा, बनवार समेत कई गांवों के लोग आवागमन करते हैं. ग्रामीण जितेंद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि सड़क पूरी तरह से जर्जर होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मरीजों को अस्पताल ले जाने में भी दिक्कत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है