27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौराही से जरही जानेवाली सड़क की स्थिति नारकीय

चौराही से जरही गांव स्थित टप्पू यादव के घर तक जानेवाली सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है.

सिमरिया. प्रखंड के जांगी पंचायत में चौराही से जरही गांव स्थित टप्पू यादव के घर तक जानेवाली सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थिति यह है कि लोग पगडंडी के रास्ते आवागमन करने को विवश हैं. किसानों को साग-सब्जियों को स्थानीय बाजार के अलावा सिमरिया, बगरा, जबड़ा व चतरा साप्ताहिक हाट तक ले जाने में कठिनाई हो रही है. बारिश से सड़क की स्थिति नारकीय हो जाती है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण तीन साल से सांसद, विधायक से सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुननेवाला नहीं है. स्थानीय अरुण कुमार यादव ने कहा कि सड़क की स्थिति गंभीर है. हमेशा फिसलने का डर बना रहता है. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि साग-सब्जी बाजार ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं विजय यादव, संतोष यादव, अर्जुन कुमार, भीम यादव ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक ले जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel