प्रतापपुर. प्रखंड के अदौरिया मोड़ से लिप्ता होते हुए हुमरा तक जानेवाली सड़क की स्थिति पहले से खराब थी, लेकिन बारिश के बाद सड़क की स्थिति और अधिक नारकीय बन गयी है. ग्रामीणों के अनुसार संवेदक ने सड़क निर्माण के क्रम में मलबा को किनारे रख दिया, जिससे लिप्ता, कठौतिया समेत अन्य गांवों के ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. स्थिति यह है कि पैदल चलना भी दूभर हो गया है. राहगीर बाइक से गिरकर चोटिल हो रहे हैं, वहीं चारपहिया वाहनों के दलदल में फंसने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क की नारकीय स्थिति देख सैकड़ों ग्रामीण शनिवार को सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के अनुसार अदौरिया मोड़ से लिप्ता होते हुए हुमरा तक कालीकरण पथ बनना है. संवेदक ने अदौरिया मोड़ से लिप्ता तक पुरानी सड़क को उखाड़ दिया है. इस कारण बारिश में सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. विरोध करनेवालों में गुड्डू सिंह, दिवाकर कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, रंजय सिंह, पाचो भारती, कन्हाई साव, बालो भारती, संदीप भारती, लीला देवी, सुनीता देवी, रांति देवी, रानी देवी, रीता देवी समेत अन्य शामिल है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क निर्माण कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है