जोरी. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय घंघरी का जर्जर भवन का एक फ्लोर गुरुवार को उस वक्त ध्वस्त हो गया, जब प्रार्थना करने के बाद छात्र अपने वर्ग कक्ष में प्रवेश ही करनेवाले थे. फ्लोर धंसने से वहां बने गड्ढे में कक्षा पांच की छात्रा मणी कुमारी व करण कुमार उसमें गिरकर घायल हो गये. वहां उपस्थित मुखिया नरेश प्रसाद यादव व शिक्षकों ने गड्ढे में गिरे दोनों छात्रों को बाहर निकाला. शिक्षकों के अनुसार बड़ा हादसा टल गया. विद्यालय भवन का फ्लोर धंसने से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. मुखिया ने जर्जर भवन की ओर छात्रों को जाने से रोकने के लिए तत्काल बैरिकेडिंग करने का निर्देश प्रधानाध्यापक विशाल रजक को दिया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी किशोर कुमार को घटना की जानकारी दी. मालूम हो कि विद्यालय में कक्षा एक से 10 तक की पढ़ाई होती है. विद्यालय में 750 बच्चे अध्ययनरत हैं, जबकि शिक्षक आठ हैं. ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय के सभी भवन जर्जर हैं. हमेशा पढ़ाई के दौरान छत का प्लास्टर टूटकर गिरता रहता है. कई बार शिक्षक व बच्चे दुर्घटना के शिकार होने से बचे हैं. ज्ञात हो कि विद्यालय को प्रत्येक वर्ष मैट्रिक की परीक्षा के लिए केंद्र बनाया जाता है. बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं भी यहां होती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है