हंटरगंज. सांसद कालीचरण सिंह बुधवार को प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान लोगों से समस्या जाना. सांसद ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर कई पदाधिकारियों से दूरभाष पर बात कर समस्या दूर करने को कहा. सांसद कल्याणपुर, बलूरी समेत कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान कल्याणपुर में स्व अमरेश सिंह के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. साथ ही आर्थिक सहयोग किया. गांव में बिजली, सड़क की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया. बलूरी गांव में स्व राम रघुवीर सिंह के ब्रह्मभोज में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी. वहां ग्रामीणों से संवाद किया. पोस्तिया गांव में स्व सुरेंद्र यादव के घर पहुंच कर शोक व्यक्त किया. सांसद ने स्व यादव की बेटी की शादी की पूरी जिम्मेवारी उठाने की बात कही. साथ ही पक्का मकान दिलाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरुण चौरसिया, नीतिश सिंह, राजेश सिंह, अरुण सिंह समेत कई उपस्थित थे.
हत्यारा आहर के गहरीकरण कार्य का शिलान्यास
सिमरिया. प्रखंड के जबड़ा में बुधवार को हत्यारा आहर गहरीकरण कार्य का शिलान्यास सांसद कालीचरण सिंह व विधायक कुमार उज्ज्वल ने किया. मौके पर सांसद ने कहा कि आहर के गहरीकरण से गांव के किसानों को सिंचाई में बहुत सुविधा होगी. बरसात का पानी जमा रहेगा और खेतों को समय पर पानी मिलेगा. इससे उपज बढ़ेगी और गांव समृद्ध होगा. इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन सौरभ तिवारी, सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, अरुण सिंह, विनोद बिहारी पासवान, शिवकुमार चौबे, नवीन शाह समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है