भाकपा का छठा जिला सम्मेलन 21 सीएच 5- सम्मेलन में उपस्थित नेता व कार्यकर्ता. सिमरिया. भाकपा का छठा जिला सम्मेलन डाक बंगला में हुआ. जिसकी अध्यक्षता अरविंद शर्मा ने की. सम्मेलन में पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन कुमार व हजारीबाग के जिला सचिव अनिरुद्ध कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. शुरुआत निवर्तमान जिला सचिव बनवारी साहू ने पार्टी का झंडोत्तोलन कर किया. जिला सचिव ने बताया कि जिले में 700 कार्यकर्ता हैं. जिले में छह प्रखंडों में पार्टी का संगठन सुचारू रूप से चल रहा है. राज्य सचिव ने कहा कि जिले में पार्टी का विस्तार किया जायेगा. परिसीमन के आधार पर चतरा जिले में चार विधानसभा होना हैं. पार्टी चारों विधानसभा में अपना उम्मीदवार तय करेगी. इस दौरान सर्वसम्मति से गयानाथ पांडेय को चतरा जिला सचिव चुना गया. जबकि सहायक जिला सचिव कामरेड डोमन भुईयां, कामरेड रहमतुल्लाह, जिला कोषाध्यक्ष कामरेड नर्मदेश्वर सिंह को चुना गया. राज्य सम्मेलन को लेकर जिला से नौ प्रतिनिधियों को चुना गया. फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष कहा की संगठन में युवाओं की भागीदारी करने के लिए युवा साथियों को पार्टी संगठन से जोड़ना होगा. हजारीबाग जिला सचिव ने कहा कि शिवपुरी कठौतिया रेलवे लाइन व भारतमाला प्रोजेक्ट में जितने भी लोगों का जमीन सरकार के द्वारा अधिग्रहण किया गया है उन्हें तत्काल मुआवजा दिया जाये. सम्मेलन को शिवदयाल साहू, रहमतुल्लाह, जीतन तुरी जवाहर विश्वकर्मा, विष्णु कुमार, गयानाथ पांडेय और महावीर रजक ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है