पत्थलगड्डा. प्रखंड के नावाडीह स्थित कुमरन के समीप रेलवे के संवेदक द्वारा ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. ओवरब्रिज का निर्माण पत्थलगड्डा-चतरा पथ में किया जा रहा है. संवेदक द्वारा कच्चा डायवर्सन बनाया गया है, जो हल्की बारिश में कीचड़ में तब्दील हो गया है. जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है. बाइक सवार गिर कर घायल हो रहे हैं. ग्रामीण कच्चा डायवर्सन का लगातार विरोध कर रहे हैं, लेकिन संवेदक द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कुछ ही दिनों में माैनसून आने वाला है. ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लंबे समय तक चलेगा. ऐसे में पक्का डायवर्सन नहीं बना, तो बरसात के दिनों में लोगों को परेशानी और बढ़ जायेगी. उक्त पथ से हर रोज सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन होता है. ग्रामीणों ने कहा कि पक्का डायवर्सन नहीं बना, तो ओवरब्रिज का निर्माण कार्य रोक देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है