मयूरहंड. प्रखंड सह अंचल कार्यालय से 300 मीटर की दूरी पर स्थित ढालों साल के घर के समीप सरकारी चापानल एक साल से खराब पड़ा है. खराब चापानल की मरम्मत के प्रति किन्हीं का ध्यान नहीं है. ग्रामीणों ने कई बार चापानल मरम्मत कराने की मांग की, लेकिन अब तक मरम्मत नहीं करायी गयी. चापानल खराब रहने के कारण ग्रामीण व राहगीर परेशान हैं. गर्मी के मौसम में पीने के पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. पीएचइडी ने केवल कागज पर अब तक 100 से अधिक चापानल मरम्मत करने की सूची तैयार कर ली है, लेकिन अब तक प्रखंड सह अंचल कार्यालय से 300 मीटर की दूरी पर स्थित चापानल की मरम्मत नहीं करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है