24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवहन विभाग ने 18 टेंपो को किया जब्त, जुर्माना लेकर छोड़ा

परिवहन विभाग ने बिना परमिट, फिटनेस व पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के चल रहे टेंपो चालकों के खिलाफ अभियान चलाया.

चतरा. परिवहन विभाग ने बिना परमिट, फिटनेस व पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के चल रहे टेंपो चालकों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान केशरी चौक व जतराहीबाग चौके के पास 18 टेंपो को पकड़ा गया और सदर थाना लाया गया. अभियान का नेतृत्व डीटीओ इंदर कुमार कर रहे थे. इस दौरान टेंपो चालक ने संघ के पदाधिकारी समाहरणालय पहुंचे और जिलाध्यक्ष राजू कुमार दबगर के नेतृत्व में उपायुक्त कीर्तिश्री जी से मुलाकात की. उन्हें समस्याओं से अवगत कराया. उपायुक्त ने सकारात्मक आश्वासन दिया. इसके बाद टेंपो चालकों को सदर थाना बुलाया गया. डीटीओ ने टेंपो चालकों को कागजात दुरूस्त कर सड़क पर चलाने की बात कही. संघ के जिलाध्यक्ष से समझौता पत्र बनाया. इसमें 15 दिनों के अंदर सभी दस्तावेज तैयार करने की चेतावनी दी. टेंपो पर एक-एक हजार का जुर्माना लगाकर छोड़ा. संघ के जिलाध्यक्ष राजू कुमार दबगर ने कहा कि बड़े वाहन व बसों पर कार्रवाई के बजाय गरीब चालकों को निशाना बनाया जा रहा है. इसी तरह अभियान जारी रहा तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर लक्ष्मीकांत शुक्ला, संघ के उपाध्यक्ष अनिल यादव, रूपलाल साव, सचिव शैलेंद्र मंडल, कोषाध्यक्ष नरेश साव समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel