सिमरिया. पुंडरा अंतर्गत तेतर मोड़ स्थित गोंडवाना संध्याकालीन स्नातक महाविद्यालय का मंगलवार को विभावि की एक टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कक्षा, खेल का मैदान आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल का नेतृत्व गृह विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ गायत्री साहू ने किया. साथ में डॉ ओमेंद्र सिंह, डॉ अमित कुमार सिंह शामिल थे. निरीक्षक दल को महाविद्यालय के सचिव डॉ चेतलाल प्रसाद, निदेशक मनोज चंद्रा, प्रेमलता चंद्रा व राजकुमार साव ने आवेदन दस्तावेज व सूचना उपलब्ध करायी. सचिव ने महाविद्यालय के उद्देश्य की जानकारी दी. कहा कि कोई महिला या पुरुष किसी कारण पढ़ाई बीच में छोड़ चुके हैं, तो ऐसे लोगों के लिए संध्याकालीन कॉलेज से काफी सुविधा मिलेगी. वे अपनी पढ़ाई करते हुए स्नातक की उपाधि प्राप्त कर सकेंगे. निरीक्षक दल के प्रति कॉलेज परिवार ने आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है