इटखोरी. प्रखंड में इन दिनों बालू की भारी किल्लत हो गयी है. स्थिति यह है कि जरूरतमंद लोग बाइक से बालू ढोने को विवश हैं. बोरे में भरकर बाइक पर लाद लोग अपने घर ले जा रहे हैं. नगवां निवासी सागर ने कहा कि घर के बाहरी हिस्से में प्लास्टर कराना है, इसलिए बाइक पर ढोकर ले जाना पड़ रहा है. ट्रैक्टर से बालू ढुलाई पर रोक है. मालूम हो कि बालू के अभाव में कई लोगों ने निर्माण कार्य को बंद कर दिया है. इटखोरी में सरकार की ओर से घाटों की बंदोबस्ती नहीं करायी गयी है, जिससे किल्लत हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है